ट्रांसफार्मर का तार जोड़ते समय लाइन मैन झुलसा, मौत

विद्युत उपकेंद्र बेनीपुर में तैनात संविदा लाइन मैन ट्रांसफार्मर में तार जोड़ते समय अचानक आपूर्ति चालू होने से करंट की चपेट में आ गया। करंट से झुलसने से उसकी मौत हो गई।


घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अमेठी-दुर्गापुर मार्ग पर नारीपार गांव के पास जाम लगा दिया। करीब पांच घंटे बाद स्थानीय विधायक प्रतिनिधि के आश्वासन पर शाम को जाम खुल सका। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सरायकांधा मजरे डेढ़पसार निवासी अलीरजा ऊर्फ राजू (35) पुत्र जब्बार शहर स्थित विद्युत उपकेंद्र बेनीपुर में संविदा लाइन मैन के पद पर तैनात था।
रविवार सुबह विद्युत उपकेंद्र के फीडर रामघाट के नारीपार गांव में नन्हे बरनवाल के नलकूप के पास लगे ट्रांसफार्मर का फ्यूज उडने की शिकायत मिलने के बाद लाइनमैन राजू उसे ठीक करने पहुंचा था।
ग्रामीणों के मुताबिक अलीरजा ऊर्फ राजू ने खामीं ठीक करने के लिए उपकेंद्र में तैनात एसएसओ से फोन पर शटडाउन लिया था। ट्रांसफार्मर के पोल पर फ्यूज जोड़ते समय बिजली आपूर्ति चालू हो गई।
लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलसकर नीचे गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद भी किसी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को ट्रांसफार्मर के पास ही छोड़ नारीपार गांव मोड़ पर अमेठी दुर्गापुर राजमार्ग जाम कर दिया।
परिवारीजन व ग्रामीण पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए तत्काल सहायता राशि दिलाने की मांग करने लगे। इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, विद्युत विभाग से 15 लाख रुपए मुआवजा व आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे।
जाम की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, तहसीलदार पल्लवी सिंह मौके पर पहुंचीं। आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी।