जासापारा गांव में रविवार रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने तीनों घरों से करीब 14 लाख रुपये कीमत के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जासापारा गांव निवासी लाल माधव सिंह की पत्नी विद्यावती और बहू रविवार की रात घर में सो रही थीं। देर रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने बक्सा, अलमारी और अटैची खोलकर उसमें रखे एक लाख 40 हजार रुपये नकद और करीब 12 लाख रुपये कीमत के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
इसके बाद चोर इसी गांव के ही अरुण सिंह के घर से पांच हजार रुपये नकद और 50 हजार रुपये कीमत के जेवरात चुरा ले गए। तीसरी घटना भी इसी गांव की है। रविवार की रात ही चोरों ने राम चंद्र जायसवाल के घर से 40 हजार रुपये कीमत के जेवरात और 25 सौ रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
इसी गांव के ही सुर्वेंद्र सिंह के घर भी चोर घुस रहे थे, लेकिन खटपट की आवाज सुनकर लोग जाग गए और शोर मचा दिया। सोमवार की सुबह चोरी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने विद्यावती की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।