सिंगापुर और मलेशिया से घूमकर करीब 14 दिन बाद घर लौटे केरल कॉडर के एक आईएएस अधिकारी और उनके पूरे परिवार की शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने जांच की। जांच के बाद आईएएस अधिकारी और उनके परिवारीजनों को घर में क्वारंटीन किया गया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के एक अधिकारी की शादी पिछले दिनों हुई थी। शादी के बाद शहर में ही प्रीति भोज का आयोजन किया गया था। भोज के बाद वे पत्नी के साथ विदेश चले गए थे।
परिवारीजनों के अनुसार वे सिंगापुर, मलेशिया घूमकर लौटे थे। सीएमओ डॉ. चंद्रभूषण नाथ त्रिपाठी ने बताया कि 20 मार्च को वे सुल्तानपुर स्थित अपने आवास पर आ गए हैं।
उच्चाधिकारियों की सूचना के बाद शुक्रवार को वे खुद स्वास्थ्य टीम के साथ उनके घर पहुंचे और उनकी और पूरे परिवार की जांच की। फिलहाल किसी को कोई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत नहीं है। एहतियात के तौर पर उन्हें घर में ही क्वारंटीन किया गया है।