कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन में आमलोगों के लिए पुलिस देवदूत बन गई है। दिन-रात ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान जिले में सुकून पहुंचाने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं।
बल्दीराय में एसओ ने दिव्यांग के घर जहां राशन पहुंचाया, वहीं भूख से बिलख रहे बच्चों की सूचना मिलते ही एसओ हलियापुर मातहतों के साथ मौके पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने महिला को राशन और अन्य सामग्री वितरित की तो बच्चों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
शुक्रवार को तीसरे दिन लॉकडाउन में एसओ बल्दीराय अखिलेश सिंह को सूचना मिली कि कस्बे में दिव्यांग संतोष कुमार के घर पर राशन नहीं है। सूचना मिलते ही एसओ पुलिस टीम के साथ संतोष के घर पहुंच गए। एसओ ने राशन के साथ अन्य सामग्री संतोष को उपलब्ध कराया।
हलियापुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा गांव की रहने वाली सीतापती पत्नी सुखदेव ने शुक्रवार को यूपी 112 पर फोन करके सूचना दी कि उसके पति मजदूरी करते हैं और मौजूदा समय में मेरठ में फंसे हुए हैं। घर पर छोटे बच्चे हैं और खाने के लिए कुछ भी नहीं है।
यूपी 112 के पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल एसओ हलियापुर मोहम्मद अरशद खान को दी। सूचना मिलते ही एसओ पुलिस कर्मियों के साथ राशन व अन्य सामान लेकर सीतापती के घर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों को देखकर सीतापती ने राहत की सांस ली।